Vlog बनाने के लिए किन चीजों की जरुरत पड़ती है? Start Vloging in 2023

Vlog बनाने के लिए किन चीजों की जरुरत पड़ती है? Start Vloging in 2023

व्लॉग बनाना आज कल खूब प्रचलन में है।  फ़ूड व्लॉगिंग से लेकर ट्रैवल व्लॉग, आज कल ऑनलाइन सबसे ज्यादा देखे जाने लगे है।  इस तरह वीडियो बना कर क्रिएटर्स अच्छी फैन फोल्लोविंग बना लेते है।

लेकिन क्या आप जानते है वीडियो को बनाने के लिए एक व्लॉगर को किन चीजों की जरुरत पड़ती है? आइये जानते है इस आर्टिकल में।

मोबाइल फ़ोन for all Vlogs 

- मोबाइल फ़ोन व्लॉगिंग शुरू करने के लिए बहुत जरूरी चीज है, DSLR या फिर GoPro के मुकाबले मोबाइल फ़ोन से व्लॉगिंग की शुरूआत करना एक बेहतर ऑप्शन है।

मोबाइल Tripod forReview/Tutorial Vlogs 

- लगभग सरे व्लॉगेर्स Tripod का उपयोग अपनी वीडियो बनाने में जरूर करते है। आप अपने मोबाइल को जरुरत की उचाई पे रख सकते है और इसके लिए आपको किसी व्यक्ति को फ़ोन पकड़ने की जरुरत नहीं है। मोबाइल Tripod व्लॉगिंग के लिए बहुत जरुरी है।

 

Gorilla Pod Experiment/Outdoor Vlogs

- Gorilla Pod में 3 Movable Legs रहते है जिससे की उन्हें आसानी से किसी भी दूसरी वस्तु के साथ मजबूती से बंधा जा सकता है।  

Helmet Chin Mount for Travel & Trip Vlogs

 - ट्रेवल व्लॉगेर्स की पहली पसंद , Chin Mount जिसे Helmet ke Chin पे आसानी से बंधा जा सकता है।  ये Chin Mount Universal Mobile Holder के साथ आता  है जिसमे किसी भी मोबाइल को लगाया जा सकता है।

Back to blog

Leave a comment

Please note, comments need to be approved before they are published.

SHARE WARMTH, GIVE BLANKETS. DONATE TODAY!

 
Buy Blankets for Donation in Delhi/NCR | Lowest Price